महाकुंभ में पहली बार प्रधानमंत्री करेंगे गंगा पूजन के साथ महाकुंभ की शुरुआत 13 दिसंबर को आएंगे प्रधानमंत्री, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक में दी जानकारी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को खुद गंगा पूजन कर महाकुंभ 2025 की शुरुआत करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री महाकुंभ आयोजन की शुरुआत करेंगे। बुधवार को प्रयागराज आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी देने के साथ महाकुंभ एवं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने 10 दिसंबर तक सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।
*प्रधानमंत्री का पहला कार्यक्रम श्रृंग्वेरपुर धाम में प्रस्तावित*
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसम्बर को पहले श्रृंग्वेरपुर धाम में कार्यक्रम प्रस्तावित है। वहां निषादराज पार्क, भगवान राम एवं निषादराज की गले मिलते प्रतिमा व घाट का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद अरैल पहुंचेंगे और वहां से निषादराज क्रूज से संगम आएंगे। संगम आने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री गंगा पूजन करेंगे। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के गंगा पूजन करने के साथ महाकुंभ की शुरुआत करेंगे।ऐसा पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री गंगा पूजन करके महाकुंभ के आयोजन का श्रीगणेश करेंगे। इससे पहले आमतौर पर डीएम या मेलाधिकारी ही गंगा पूजन कर माघ मेला या कुंभ की शुरुआत करते रहे हैं।
*प्रधानमंत्री साढ़े छह हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण*
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों तथा अफसरों संग बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री गंगा पूजन कर महाकुंभ की शुरुआत करेंगे।इसके बाद संगम नोज पर आयोजित सभा में प्रधानमंत्री साढ़े छह हजार करोड़ रुपये लागत की 150 से अधिक निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री ने संगम नोज पर होने वाली प्रधानमंत्री की सभा की तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली। सीएम ने डिजिटल गैलेरी, डिजिटल महाकुंभ की भी जानकारी ली। कहा कि पीएम भी डिजिटल महाकुंभ का अवलोकन करेंगे।