माघ मेले में विश्व हिंदू परिषद के शिविर का हुआ भूमि पूजन

प्रयागराज के माघ मेले में विश्व हिंदू परिषद इस बार भी कैंप लगाकर संत सम्मेलन समेत तमाम कार्यक्रम आयोजित करेगा। परिषद को मेला क्षेत्र के परेड ग्राउंड पर जिस जगह जमीन आवंटित की गई है, वहां कैंप लगाने के लिए आज भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के साथ ही तमाम संत महात्मा व अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन के बाद आज से कैंप को तैयार करने की शुरुआत कर दी गई है।

विश्व हिंदू परिषद के कैंप में इस बार विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष कवींद्र प्रताप सिंह के मुताबिक 22 जनवरी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए जाएंगे। इनमें से तमाम श्रद्धालु ऐसे भी होंगे जो प्रयागराज के माघ मेले में आकर यहां संत महात्माओं का आशीर्वाद लेंगे और साथ ही गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे। इसी वजह से इस बार विश्व हिंदू परिषद के कैंप समेत समूचे मेला क्षेत्र में पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

कवींद्र प्रताप सिंह के मुताबिक कैंप एक हफ्ते में बनकर तैयार हो जाएगा इस बार भी संगठन की तरफ से संत सम्मेलन समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा संगठन के साल भर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी यहीं तय की जाएगी। माघ मेला 14 जनवरी से 8 मार्च तक चलेगा।

 

Exit mobile version