रोमांचक मैच में 13 रनों से जीता प्रयागराज स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट इलेवन

रोमांचक मुकाबले में प्रयागराज स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एकादश विजयी

ऑलमाइटी इलेवन को 13 रन से हराया

प्रयागराज। प्रयागराज स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एकादश ने मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में ऑलमाइटी इलेवन को 13 रन से हराया।

गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर शनिवार को खेले गए मैच में प्रयागराज स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एकादश के विशाल तलवार (25 रन, 4 चौके) एवं मोनू रवीन (21 रन 4 चौके) की बल्लेबाजी और अमित श्रीवास्तव (18 रन पर तीन विकेट) व सुधीर सिन्हा (19 रन पर तीन विकेट) की सटीक गेंदबाजी का रंग जमा, वहीं ऑलमाइटी इलेवन के आदित्य त्रिपाठी का आलराउंड प्रदर्शन (29 रन व 3 विकेट) व्यर्थ गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रयागराज स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एकादश की टीम 19.3 ओवर में 120 रन (विशाल तलवार 25, मोनू रवीन 21, अमित श्रीवास्तव 8, अनुराग खरे व देवेंद्र राय 6-6 रन, आदित्य त्रिपाठी 3, सत्य प्रकाश यादव 2, अक्षत श्रीवास्तव 1 विकेट) पर सीमित हो गई। जवाब में ऑलमाइटी इलेवन 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 107 रन (आदित्य त्रिपाठी 29, सत्य प्रकाश यादव 16, मुकेश त्रिपाठी 12, अनुज बहोरे 8, सत्यम 7 अविजित, प्रभाकर मिश्र 7 रन, अमित श्रीवास्तव व सुधीर सिन्हा 3-3, देवेंद्र राय 2 विकेट) ही बना सकी। मैच में अजय सिंह व विपिन यादव अंपायर और आशुतोष भास्कर स्कोरर रहे।

Exit mobile version