Close

Recent Posts

महाकुंभ में पहली बार प्रधानमंत्री करेंगे गंगा पूजन के साथ महाकुंभ की शुरुआत  13 दिसंबर को आएंगे प्रधानमंत्री, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक में दी जानकारी

महाकुंभ में पहली बार प्रधानमंत्री करेंगे गंगा पूजन के साथ महाकुंभ की शुरुआत 13 दिसंबर को आएंगे प्रधानमंत्री, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक में दी जानकारी

10 दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगी महाकुम्भ की तैयारी : मुख्यमंत्री 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री प्रयागराज में करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण, प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप डिजिटल महाकुम्भ का भी होगा डिस्प्ले, 2019 की तुलना में 800 हेक्टेयर अतिरिक्त बढ़ाया गया है मेला क्षेत्र,टेंटेज की संख्या को दोगुना करके 1.80 लाख किया जा रहा

10 दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगी महाकुम्भ की तैयारी : मुख्यमंत्री 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री प्रयागराज में करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण, प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप डिजिटल महाकुम्भ का भी होगा डिस्प्ले, 2019 की तुलना में 800 हेक्टेयर अतिरिक्त बढ़ाया गया है मेला क्षेत्र,टेंटेज की संख्या को दोगुना करके

क्राइम

Crime News: ताजगंज में चोरी की ताबड़तोड़ वारदाताें से दुकानदारों में आक्रोश, 100 मीटर में 10 दुकानों के ताले चटकाएताजगंज में चोरी की ताबड़तोड़ वारदाताें से दुकानदारों में आक्रोश, 100 मीटर में 10 दुकानों के ताले चटकाए

Crime News: ताजगंज में चोरी की ताबड़तोड़ वारदाताें से दुकानदारों में आक्रोश, 100 मीटर में 10 दुकानों के ताले चटकाएताजगंज में चोरी की ताबड़तोड़ वारदाताें से दुकानदारों में आक्रोश, 100 मीटर में 10 दुकानों के ताले चटकाए
  • PublishedDecember 30, 2023

Agra Crime News In Hindi ताजगंज में चोरों ने 100 मीटर में 10 दुकानों के ताले चटकाए। दुकानदारों में चोरी की घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। चोरी की घटना ताजगंज के प्राचीन नंदा बाजार में हुई। परचूनी हार्डवेयर साड़ी शोरूम समेत अन्य दुकान बनाईं चोरों ने निशाना। घटना से व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। व्यापारियों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

आगरा। ताजगंज के नंदा बाजार और गल्ला मंडी में 100 मीटर के अंदर चोरों ने शुक्रवार आधी रात को 10 दुकानों के ताले तोड़ दिए। महावीर राठौर की परचूनी की दुकान से ताले तोड़कर वहां से तेल और मसाले ले गए।

वहीं अरोड़ा हार्डवेयर की दुकान के ताले तोड़कर वहां से 10 हजार रुपये और पेंट आदि सामान ले गए। नंदा बाजार में 70 प्रतिशत से अधिक सराफा की दुकान हैं। वहां सीसीटीवी लगे होने के कारण चोरों ने सराफा की दुकानों को निशाना नहीं बनाया। शनिवार सुबह दुकानदारों को घटना का पता चला तो उनमें आक्रोश फैल गया।

दस दुकानों के ताले टूटे मिले

ताजगंज के प्राचीन नंदा बाजार में करीब 200 मीटर के अंदर दर्जनों दुकान हैं। शनिवार सुबह व्यापारी दुकान खोलने पहुंचे तो एक साथ 10 दुकानों के ताले टूटे मिले।किराना दुकानदार सिंह राठौर के यहां से 80 हजार रुपये का सामान चोर ले गए। इसके अलावा बुलबुल किराना स्टोर, यादव साड़ी सेंटर, अरोड़ा हार्डवेयर समेत 10 दुकानों को निशाना बनाया। अराेड़ा हार्डवेयर से भी नकदी और सामान ले गए।

क्षेत्र के व्यापारी नेता राजेश राठौड़ ने बताया आसपास शराब की दुकान होने के चलते अराजक तत्व सक्रिय रहते हैं। पूर्व में भी इस बाजार में चोरियां हो चुकी है। पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की जा चुकी है। एक साथ 10 दुकानों के ताले टूटने से व्यापारियों में आक्रोश दिखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरियाें के जल्द पर्दाफाश का आश्वासन दिया। इसके बाद व्यापारी शांत हुए।

Written By
Narad Samachar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *