School Closed: यूपी के इस ज‍िले में शीतलहर के कारण अवकाश, अब नए साल में खुलेंगे स्कूल; आदेश जारी

School Closed in agra जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शीतलहर के कारण जिले के कक्षा 12वीं तक के सभी राजकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक परिषदीय व सभी बोर्ड के स्कूलों में 29 और 30 दिसंबर का अवकाश घोषित किया गया है। आदेश सभी स्कूल पर अनिवार्य रूप से मान्य होगा। इससे पहले गुरुवार को भी शीतलहर के कारण अवकाश किया गया था।

जागरण संवाददाता, आगरा। कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। अब उनके स्कूल नए साल में खुलेंगे। लगातार बढ़ते शीतलहर के बढ़ते के कारण कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों में 30 दिसंबर तक अवकाश किया गया है। 31 दिसंबर को रविवार होने के कारण यदि मौसम ठीक हुआ, तो विद्यालय अब एक जनवरी 2024 में खुलेंगे। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने यह आदेश गुरुवार को जारी कर दिया है।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शीतलहर के कारण जिले के कक्षा 12वीं तक के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त माध्यमिक, परिषदीय व सभी बोर्ड के स्कूलों में 29 और 30 दिसंबर का अवकाश घोषित किया गया है। आदेश सभी स्कूल पर अनिवार्य रूप से मान्य होगा। इससे पहले गुरुवार को भी शीतलहर के कारण अवकाश किया गया था।

लगातार चार द‍िन के अवकाश से छात्र-छात्राओं के खि‍ले चेहरे

स्कूलों में गुरुवार से रविवार तक लगातार चार दिन का अवकाश होने से विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए हैं। वहीं बच्चों को स्कूल छोडने और उनकी तबीयत खराब होने की आशंका से चिंतित अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली। राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक खुश हैं और लगातार छुट्टियां होने के कारण तमाम लोगों ने नए साल पर बाहर जाने या परिवार के साथ सेलीब्रेट करने का प्लान बना लिया है। हालांकि, वित्तविहीन और निजी स्कूलों के शिक्षकों को इस अवकाश का लाभ मिलेगा या नहीं, दिनभर इंटरनेट मीडिया ग्रुप पर उनके बीच यही चर्चा चलती रही। वह भी आपस में मांग करते दिखे कि अब स्कूल बंद हैं, तो उन्हें बेवजह क्यों बुलाया जाएगा।

Exit mobile version