Stock Market Holiday: 2024 में 14 दिन बंद रहेगा बाजार, यहां देखें नए साल में शेयर मार्केट की छुट्टियों की लिस्ट

Stock Market Holiday आने वाले साल में शेयर मार्केट 15 दिनों तक बंद रहेगा। NSE और BSE ने इसकी जानकारी दी है कि 2024 में कुछ 14 दिनों का ट्रेडिंग हॉलीडे होगा। इस साल में आपको लगभग चार एक्सटेंडेड हॉली डे मिलेंगे। इसके अलावा 5 ऐसी छुट्टियां भी है जो शनिवार और रविवार को होगी जिसमें दिवाली और दशहरा शामिल है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। साल खत्म होने में केवल दो दिन बाकी है। ऐसे में नए साल के बहुत कुछ बदल जाएगा और शेयर मार्केट भी इससे अछूता नहीं रहेगा। इस साल शेयर बजार कुल 14 दिनो तक बंद रहेगा। NSE और BSE ने इसकी जानकारी दी है।

इसके अलावा ये भी पता चला है कि अगले साल की चार छुट्टियों ऐसी है, जिसके साथ आपको एक्सटेंडेड हॉली डे का लाभ मिलेगा, यानी ये छुट्टियां शुक्रवार या सोमवार को होती है। आइये इस साल की छुट्टियों के बारे में जानते हैं।

मिलेगी एक्सटेंडेड छुट्टियां

इन महीनों में दो दिन बंद रहेगा बाजार

नबंबर में भी है लंबी छुट्टियां

कमोडिटी बाजार में छुट्टियां

Exit mobile version